Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrest Two Fugitives in Shiv Sahu Murder Case in Ghanshyampur

हत्याकांड के फरार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घनश्यामपुर के करकौली गांव में शिव साहू हत्याकांड में फरार दो आरोपित, फूल बाबू साहू और लालाबाबू साहू, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पुत्र ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। सूचना मिलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 20 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड के फरार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घनश्यामपुर,। थाना क्षेत्र के करकौली गांव में हुए शिव साहू हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान करकौली निवासी दिलीप साहू के पुत्र फूल बाबू साहू और लालाबाबू साहू के रूप में हुई है। मृतक शिव साहू के पुत्र प्रकाश कुमार ने दोनों के खिलाफ घनश्यामपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित अपने घर पर छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने करकौली गांव में छापेमारी की। छापेमारी में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था। रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें