दो शराब धंधेबाज धराए
बहेड़ी में पुलिस ने आशुरंजन सिंह और राजेश कुमार पासवान को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मनीगाछी में मुकेश पासवान को 6 लीटर चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया...
बहेड़ी। पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिरुआ से शुक्रवार को आशुरंजन सिंह व राजेश कुमार पासवान को 12 लीटर देसी शराब के साथ उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया शनिवार को मामला दर्ज कर दोनों शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छह लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
मनीगाछी। नेहरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कायस्थ कबई निवासी मुकेश पासवान को छह लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया शराब बेचने की गुप्त सूचना पर मुकेश पासवान के घर पर छापेमारी की गई। तलाशी में उसके घर से छह लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई। मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।