Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrest Two Accused in Laheriasarai Stabbing Incident

चाकूबाजी मामले में दो युवक गिरफ्तार

लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में हुई चाकूबाजी में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घायल प्रशिक्षु दारोगा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करवाई। घटना के समय पुलिस गश्ती पर थी और उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 18 Jan 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on

लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में गत गुरुवार को हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी सिंधु कुमार चौधरी उर्फ ज्ञानु व संस्कार कश्यप उर्फ रवि हैं। इस मामले में घायल प्रशिक्षु दारोगा पीयूष कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि गुरुवार की संध्या पुलिस बल के साथ वे गश्ती कर रहे थे। इस दौरान बस स्टैंड में मारपीट की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल के साथ वे बस स्टैंड पहुंचे तो देखा कि चार-पांच युवक मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। इनमें से दो युवक चाकू चला रहे थे। ऐसी स्थिति में उन्होंने जोर से चिल्लाकर कहा कि मैं पुलिस पदाधिकारी हूं। तुम लोग क्यों मारपीट कर रहे हो। इसी बात पर दोनों युवकों ने उन पर चाकू से वार किया। चाकूबाजी की घटना में घायल लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय निवासी सोनू कुमार को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया व अपना भी इलाज करवाया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें