तीन वारंटी व एक पियक्कड़ धराए
लहेरियासराय में बहादुरपुर थाने की पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में चंदन झा, राम सुफल यादव और अमर यादव शामिल हैं। कमतौल में भी बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों...

लहेरियासराय। बहादुरपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु आईपीएस सह बहादुरपुर थानाध्यक्ष कोमल मीणा ने बताया कि देकुली गांव निवासी चंदन झा, खराजपुर गांव के निवासी राम सुफल यादव एवं अमर यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक्साइज एक्ट के तहत केवटी थाना क्षेत्र के महेशपट्टी गांव निवासी किशुन यादव को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तीन पर बिजली चोरी का केस
कमतौल। बिजली विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर कमतौल के विभागीय जेई मो. वकील आलम अंसारी के नेतृत्व में धावा दल ने क्षेत्र के रमौल एवं कमतौल में छापेमारी की। इस दौरान रमौल से दो व कमतौल से तीन लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये। तीनों की बिजली पूर्व में ही बकाया भुगतान नहीं करने के कारण काट दी गयी थी। जेई ने तीनों पर कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।