Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrest Thief in Mobile Shop Burglary Case in Manigachhi

चोरी के मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

मनीगाछी में 8-9 जनवरी को सिद्धि विनायक मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 17 जनवरी को एक चोर, राजन कुमार झा, को उसके गांव से गिरफ्तार किया। चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया। अन्य आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on

मनीगाछी। थाना के क्षेत्र के सकरी महावीर चौक स्थित सिद्धि विनायक मोबाइल दुकान में गत 8-9 जनवरी की रात हुई चोरी की घटना में शामिल एक चोर को उसके पैतृक गांव मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के शिविपट्टी गांव स्थित घर से मनीगाछी की पुलिस ने गत 17 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस संबंध में मनीगाछी थाने में दर्ज प्राथमिकी में दुकान के प्रोप्राइटर मोहित कुमार ने दुकान में नए व मरम्मत के लिए रखे। ग्राहकों के चोरी किए गए मोबाइल के सभी नंबर उपलब्ध कराए थे। बताया जाता है कि उन मोबाइलों के नंबरों को सर्विलांस पर लेते हुए इसकी जांच शुरू की गई तो एक नंबर का लोकेशन इसी चोर के पास मिला। तकनीकी सहयोग से वहां पहुंची मनीगाछी पुलिस की टीम ने राजन कुमार झा को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने पुष्टि की है।

बताया कि इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें