छापेमारी: देसी शराब के तस्कर धराये
मनीगाछी में एएल टी एफ और बाजितपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में 18 लीटर देसी चुलाई दारू के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में तीन अन्य व्यक्तियों को भी...

मनीगाछी। एएल टी एफ बहेड़ा की टीम के साथ बाजितपुर थाना की पुलिस संयुक्त छापेमारी में बाजितपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर पासवान टोला से 18 लीटर देसी चुलाई दारू के साथ इसके कारोबारी मुरारि पासवान, विद्यानंद पासवान एवं सुमन जी पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाजितपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इसके साथ ही शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में बाजितपुर के मुकेश महासेठ एवं चक चिंतामणि पुर के सुधीर कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरी ओर नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा गांव निवासी छठू सहनी की पत्नी सुंदरी देवी को 1.800 लीटर देशी चुलाई दारू के गिरफ्तार किया गया है। नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि नेहरा गांव निवासी श्याम लाल मंडल,सत्य नारायण सहनी रामा सहनी एवं अमर नाथ सहनी को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।