Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPM Modi s Vision for Mithila AIIMS Foundation Laid by MP Dr Gopal Ji Thakur

विकास के शिल्पकार हैं पीएम : सांसद

दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद मिथिला क्षेत्र को कांग्रेस और राजद ने पंगु बना दिया था। भाजपा और एनडीए सरकार ने विकास के लिए मापदंड तैयार किया है, जिसका उदाहरण दरभंगा एम्स का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 14 Nov 2024 01:32 AM
share Share

दरभंगा। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आजादी के लंबे समय के बाद भी मिथिला क्षेत्र को काग्रेस राजद ने पंगु बनाकर रख दिया था। लेकिन भाजपा और एनडीए की सरकार ने सत्ता में आते ही यहां के विकास का जो मापदंड तैयार किया आज पीएम मोदी उसे पूरा कर रहे हैं। दरभंगा एम्स का शिलान्यास इसका उदाहरण है। पीएम मिथिला के विकास के शिल्पकार हैं। उन्होंने कहा कि एम्स यहां के विकास को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित करेगा। यह साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए मिथिला के लोग सदैव सीएम नीतीश कुमार के आभारी रहेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा दोनों उप मुख्यमंत्री के बाद सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर का नाम लिया। इस पर काफी देर तक चर्चा होती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें