मिथिला को ऐतिहासिक सौगात मिली: संजय झा
दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में एम्स का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना से उत्तर बिहार के लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा और उन्हें बिहार से बाहर नहीं जाना...
दरभंगा। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में दरभंगा एम्स का शिलान्यास हुआ। उन्होंने कहा कि इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल होकर मिथिला की पावन भूमि पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। बिहार को दूसरे एम्स की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसे हमारे मिथिला के केंद्र दरभंगा में देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति पुन: आभार प्रकट करता हूं। दरभंगा में एम्स बनने पर उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पश्चिम बंगाल और नेपाल तक से लोग आसानी से यहां आकर इलाज करा सकेंगे। एनडीए की डबल इंजन की सरकार में हमारा बिहार विकास के निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
दरभंगा को रामायण सर्किट से जोड़ा जाए
दरभंगा। पीएम ने कहा कि दरभंगा भी रामायण सर्किट से जुड़ेगा। एक दर्जन शहरों को रामायण सर्किट से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट से रांची के लिए भी उड़ान शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मखाना व मछली उत्पादकों का हित सरकार की प्राथमिकताओं में है।
सीएम ने की थी एम्स बनाने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2005 में न्याय यात्रा के दोरान सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में एम्स बनाने की घोषणा की थी। आज वह घोषणा मूर्त रूप ले रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।