Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPM Modi Launches Namo Bharat Rapid Train to Enhance Connectivity in Darbhanga

दरभंगा से पटना की ओर जाने की बढ़ी सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नमो भारत रैपिड ट्रेन का शुभारंभ किया। यह ट्रेन दरभंगा से पटना तक यात्रा को सवा चार घंटे से कम समय में पूरा करेगी। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 25 April 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा से पटना की ओर जाने की बढ़ी सुविधा

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मधुबनी के बिदेश्व रस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नमो भारत रैपिड ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया। इससे दरभंगा से पटना की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ गयी है। इस ट्रेन का शुभारंभ होने पर जिले के लोगों ने खुशी जतायी है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दरभंगा जंक्शन पर भी वर्चुअल माध्यम से हुआ। इसमें स्थानीय सांसद व विधायक सहित कई राजनेताओं के साथ रेलवे के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। नमो भारत रैपिड ट्रेन जयनगर से पटना के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। जयनगर से जहां इसका परिचालन रविवार को नहीं होगा, वहीं पटना से शनिवार को परिचालन स्थगित रहेगा।

यह ट्रेन यात्रियों को दरभंगा से पटना सवा चार घंटे से भी कम समय में पहुंचा देगी। इससे स्वाभाविक रूप से ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण मजूबरन बस से सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। परिचालन का समय भी अनुकूल है। सुबह 6.20 बजे दरभंगा से खुलकर यह ट्रेन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंच जाएगी। पटना से शाम 6.05 बजे खुलकर यह गाड़ी रात 10.08 बजे यात्रियों को दरभंगा जंक्शन पर छोड़ देगी। इसका परिचालन दरभंगा से वाया समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होगा। जयनगर से पटना के लिए प्रस्थान करने का समय सुबह पांच बजे, जबकि वापसी में आगमन का समय रात 11.45 बजे नर्धिारित किया गया है।

दरभंगा जंक्शन पर गुरुवार को ट्रेन का इंतजार कर रहे मर्जिापुर के पवन गुप्ता ने कहा कि नमो भारत रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू होने से अब लोगों को पटना जाने में काफी सुविधा होगी। लोगों को समय के साथ पैसे की भी बचत होगी। साथ ही आरामदायक सफर का भी लाभ मिलेगा। वहीं, लक्ष्मीसागर के रमेश झा ने कहा कि नमो रैपिड भारत ट्रेन की शुरुआत होने से अब यहां के लोगों को भी महानगर जैसी सुविधा मिल सकेगी।

यात्रियों के लिए वरदान बनेगी ट्रेन : सांसद

पीएम मोदी की ओर से जयनगर-पटना नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ किए जाने पर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इसे मिथिला के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा है कि यह ट्रेन रेल यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि यह ट्रेन रेलवे कनेक्टिविटी के मुद्दे पर मिथिला की तस्वीर बदल गेदी। उन्होंने इस ट्रेन के लिए पीएम मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा उन्होंने लंबे समय तक इस तरह की ट्रेन की शुरुआत के लिए रेल मंत्री से मुलाकात की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें