Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPM Modi Launches AIIMS and Multiple Development Projects in Darbhanga

कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के साथ उत्तर बिहार की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड का एम्स बनेगा। इसके अलावा, उन्होंने रेलवे परियोजनाओं और सिटी गैस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 14 Nov 2024 12:57 AM
share Share

दरभंगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में एम्स के शिलान्यास स्थल स्थल से उत्तर बिहार की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने दरभंगा के शोभन-एकमी बाइपास किनारे बलिया मौजे में 187 एकड़ में 1264करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास किया। यह 750 बेड का होगा। इसमें 181 आवासीय इकाइयां होंगी। छात्रावास की क्षमता 1284 होगी। इसके अलावा उन्होंने मधुबनी जिले के झंझारपुर-लौकहा बाजार आमान परिवर्तन का लोकार्पण करते हुए इस रेलखंड पर उद्घाटन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने मिथिला क्षेत्र में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि के केंद्रों का लोकार्पण किया। वहीं, हरीनगर-भैरोगंज रेल लाइन डबलिंग, कुमारबाग-चनपटिया-साठी रेल लाइन डबलिंग तथा नवनिर्मित दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने सिटी गैस वितरण परियोजना का भी लोकार्पण किया। 3638 करोड़ की इस परियोजना में सीएनजी स्टेशन 50 तथा घरेलू पीएनजी कनेक्शन 10..1 लाख हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें