Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPM Modi Inaugurates AIIMS in Darbhanga Boosting Healthcare and Local Economy

मोदी की मैथिली ने मोहा, दिखा बड़ी सौगात का उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह है। लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद जता रहे हैं, खासकर गरीब मरीजों के लिए। पीएम के मैथिली में संबोधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 14 Nov 2024 01:38 AM
share Share

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों एम्स की सौगात मिलने से लोग शोभन के बलिया मौजे में बुधवार को खासे उत्साह में दिखे। शिलान्यास कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से बातचीत में लंबा इंतजार खत्म होने की खुशी जाहिर हो रही थी। सभा समाप्त हो जाने के बाद भीड़भाड़ के बीच राह बनाकर लौटते लोग पीएम द्वारा मैथिली में संबोधन की शुरुआत करने की चर्चा करते रहे। प्रधानमंत्री के संबोधन में राजा जनक, सीता माता, दरभंगा महाराज और शारदा सिन्हा का जिक्र किया जाना भी लोगों की बातचीत में शामिल था।दोनार के राजकुमार से बताया कि दरभंगा को एम्स की सौगात देकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गरीबों में बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद जगा दी है। उन्होंने कहा कि वे हृदय रोग से पीड़ित हैं। स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार उपलब्ध नहीं है। बाहर जाने के लिए उनकेपास पैसे नहीं हैं। जो कुछ कमाते हैं वह रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में भी कम पड़ता है। उन्हें उम्मीद है कि एम्स जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाए ताकि वे आसानी से समुचित उपचार करा सकें। शिलान्यास कार्यक्रम से लौट रहे समस्तीपुर के रंजीत मुखिया ने कहा कि एम्स का निर्माण होने के बाद कई जिलों के लोगों को लाभ पहुंचेगा। अत्यंत गंभीर मरीजों को इलाज के लिए पटना, दिल्ली और मुंबई का रुख करना पड़ता है। फिलहाल बेहतर इलाज के नाम पर यहां से वहां दौड़ाने का सिलसिला ही चलता रहता है। एम्स बन जाने के बाद गरीब मरीजों की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी।अललपट्टी के उत्तम कुमार ने कहा कि बेहतर उपचार के लिए बाहर जाने की मजबूरी खत्म होगी। आने-जाने में ही इतना पैसा खर्च हो जाता है कि कमर टूट जाती है। इलाज का खर्च तो बाद की बात है। डीएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण तो हुआ लेकिन वहां पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। सिंहवाड़ा की रागिनी देवी ने कहा कि एम्स बनने से स्वास्थ्य की कई सुविधा मिलेंगी। रोजगार के आवसर भी पैदा होंगे। शहर और शोभन एक हो जाएगा। इलाके के युवाओं को पलायन की पीड़ा से भी मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। शोभन और आसपास के इलाके में तरक्की तेज होगी। पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें