Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPlaster fell on the head of Sister Incharge of Corona Ward

कोरोना वार्ड की सिस्टर इंचार्ज के सिर पर गिरा प्लास्टर

डीएमसीएच के जर्जर आईडीएच भवन में स्थित कोरोना वार्ड के बाहर मंगलवार को छत के प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा वहां की सिस्टर इंचार्ज सुधा सिंह के सिर पर अचानक गिर पड़ा। प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से सिस्टर इंचार्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 17 March 2020 11:56 PM
share Share

डीएमसीएच के जर्जर आईडीएच भवन में स्थित कोरोना वार्ड के बाहर मंगलवार को छत के प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा वहां की सिस्टर इंचार्ज सुधा सिंह के सिर पर अचानक गिर पड़ा। प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से सिस्टर इंचार्ज मूर्छित हो गईं। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी में ले जाया गया।

सिर पर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उनका एक्सरे कराया। एक्सरे में सूजन पाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें डिजिटिल एक्सरे व सिटी स्कैन कराने की भी सलाह दी। अधीक्षक की पहल पर उनका डिजिटल एक्सरे व सिटी स्कैन कराया गया। सिस्टर इंचार्ज ने बताया कि वह सुबह राउंड दे रही थीं। इसी दौरान छत के प्लास्टर का टुकड़ा उनके सिर पर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि प्लास्टर के टुकड़े का वजह करीब दो किलो होगा। प्लास्टर के साथ छड़ का भी टुकड़ा सिर पर गिरा। उन्होंने बताया कि उनका सिर बुरी तरह चोटिल हो गया है। इमरजेंसी में उपचार के बाद वह कुछ राहत महसूस कर रही हैं। बहरहाल डीएमसीएच का आईडीएच भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। प्रथम तल्ले पर जाने वाली सीढ़ी भी काफी जर्जर हो चुकी है। कोरोना वार्ड बनाने के बाद अस्पताल प्रशासन वहां के शौचालय को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि मंगलवार को हुए हादसे ने भवन की मौजूदा हालत पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने बताया कि भवन को दुरुस्त करने के लिए बीएमएसआईसीएल को पत्र लिखा गया है। डीएम को भी सूचित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें