Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPickup Driver Arrested for Transporting Illegal Cough Syrup and Soybean Bags

प्रतिबंधित कफ सिरप ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त

सिंहवाड़ा में सिमरी पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप और सोयाबीन के बोरे लेकर जा रहे पिकअप चालक नितीश कुमार को गिरफ्तार किया। पिकअप बिठौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने 27 बोरे सोयाबीन और 48 कार्टून...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 25 Oct 2024 01:15 AM
share Share

सिंहवाड़ा। दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर प्रतिबंधित कफ शिरफ लेकर जा रहे पिकअप के चालक को सिमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि सूचना मिली कि एक समान लदा पिकअप वाहन बिठौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा की एक पिकअप एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इसके पीछे का दोनों पहिया निकल गया है। वाहन के चालक का खोजवीन किया तो एक व्यक्ति सामने आया जिसने बताया कि इस पिकअप का चालक मैं हूं। उसने अपना नाम नितीश कुमार ग्राम- परानपुर थाना तीसीऔतह जिला वैशाली बताया। पिकअप मे लदे समान के बारे मे पूछताछ की तो उसने बताया कि पिकअप मे सोयाबीन का बोरा एवं कफ सिरप का कार्टून लदा है। जो कि पटना से अरारिया ले जा रहें है।

छापेमारी के दोरान सोयाबीन का 27 बोरा एवं सोयाबीन के बोरा के नीचे छिपा कर रखा 48 कार्टून कफ सिरप जप्त किया गया। बरामद समान के संबंध मे वैध कागजात की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया एवं पिकअप वाहन से संबन्धित भी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक के पास से एक मोबाइल एवं 55 सौ रुपये जप्त कर दिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे मालिक रवि कुमार ने मुझे बताया कि पटना से एक भाड़ा है जिसे अररिया लेकर जाना है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें