Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPhD Admission Test 2023 at Lalit Narayan Mithila University Key Dates and Details

पीएचडी नामांकन टेस्ट होगा एक मार्च को

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन टेस्ट 2023 (पीएटी) का आयोजन एक मार्च को होगा। ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी से 11 फरवरी तक होंगे, और एडमिट कार्ड 24 फरवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 29 Jan 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
पीएचडी नामांकन टेस्ट होगा एक मार्च को

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन टेस्ट 2023 (पीएटी) का आयोजन एक मार्च को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो रही है। 24 फरवरी को परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। कुल 23 विषयों की कुल 610 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पीएटी को लेकर ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का मंगलवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी लनामिवि की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ 12 से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। भरे हुए आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार अभ्यर्थी ऑनलाइन ही 16 से 18 फरवरी तक कर सकेंगे। 24 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी होगा, एक मार्च को परीक्षा आयोजित होगी और परीक्षाफल 12 मार्च को घोषित किया जाएगा।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण या उसके समकक्ष यूजीसी के सात पॉइंट स्केल में ग्रेड बी होना अनिवार्य है। एससी, एसटी, बीसी, ईबीसी एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक में पांच प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। इस परीक्षा में सत्र 2021-23 तक स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे। नेट, जेआरएफ, बेट अथवा लनामिवि की पीएटी 2020 या पीएटी 2021-22 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएटी में शामिल होने से छूट मिलेगी, लेकिन इन्हें ऑनलाइन आवेदन एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करना ही होगी। पीएटी से छूट पाने वाले अभ्यर्थी सीधे साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होंगे। साक्षात्कार का शेड्यूल बाद में जारी होगा।

पीएटी में शामिल होने के लिए सामान्य, बीसी एवं ईबीसी कोटि के अभ्यर्थियों को तीन हजार रुपये ऑनलाइन शुल्क का भुगतान आवेदन के साथ करना होगा। एससी, एसटी, महिला, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क दो हजार रुपये तथा विलंब शुल्क पांच सौ रुपये निर्धारित हैं। पीएचडी नामांकन में उपलब्ध रिक्त सीटों पर राज्य सरकार की आरक्षण नीति का अनुपालन किया जाएगा।

एक पाली में दो पत्रों की होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन विवि मुख्यालय दरभंगा शहर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की सूची बाद में जारी होगी। पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:45 बजे तक एक ही पाली में अभ्यर्थी दो पत्रों की परीक्षा देंगे। प्रथम पत्र में क्वालिटेटिव टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड से संबंधित 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। द्वितीय पत्र में अभ्यर्थी के चयनित विषय से 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

पीएटी के लिए विषयवार रिक्त सीटों की स्थिति

विषय सीट

कॉमर्स 13

मैनेजमेंट 04

एजुकेशन 40

म्यूजिक 19

इंग्लिश 70

हिंदी 50

मैथिली 25

फिलोसॉफी 37

संस्कृत 18

उर्दू 24

बॉटनी 16

केमेस्ट्री 61

मैथेमेटिक्स 22

फिजिक्स 15

जूलॉजी 38

एआईएच 00

इकोनॉमिक्स 28

ज्योग्राफी 18

इतिहास 14

होम साइंस 09

पॉलिटिकल साइंस 28

साइकोलॉजी 46

सोशियोलॉजी 15

कुल 610

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें