Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPeople upset due to extreme power supply system in Benipur

बेनीपुर में चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था से लोग परेशान

बेनीपुर। हिन्दुस्तान टीम प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में तीसरे दिन मंगलवार को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 12 May 2021 05:41 PM
share Share

बेनीपुर। हिन्दुस्तान टीम

प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में तीसरे दिन मंगलवार को भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक 9 मई को सुबह में ही आई तेज आंधी, ओलावृष्टि व पूरे दिन हुई बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही। वही 10 मई को को भी दिनभर बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बहेड़ा, बसुहाम, चौगमा आदि जगहों पर बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते 2 दिनों से बेनीपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था वेपटरी हो गई है, जिससे लोग परेशान हैं। इस संबंध में पूछने पर विद्युत एसडीओ आकाश कुमार को फोन किया गया, लेकिन वे फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझे। अलीनगर : प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हुई मूसलाधार वर्षा से जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिलने के कारण और पिछले एक पखबाड़ा से कोरोना महामारी के बीच सर्दी-बुखार की तबाही के दौड़ से उबरने की उम्मीद लगने लगी है। इधर रह रहकर हुई वर्षा के कारण मुंग और खीरा की खेती को भारी नुकशान हुई है। गांवों की दयनीय सड़कों की हालात देखकर वर्षा पूर्व ही लोगों में चलने को लेकर डर होने लगी है। वहीं मिल्की टोला, जयंतीपुर, जौघट्टा, अलीनगर, मोतीपुर, गरौल, हनुमाननगर और मिर्जापुर आदि गांवों की कच्ची सड़कों की कौन कहे पक्की सड़कों की दशा भी ऐसी हो चुकी है कि पता ही नहीं चलता है कि सड़क पर डबरा है अथवा डबड़ा में सड़क। नतीजतन इन सड़कों पर दर्जनों राहगीर गिड़कर जख्मी एवं चोटिल हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें