कचरे से पटे नबी पोखर की लोगों ने की सफाई, व्रतियों को राहत
प्रखंड के पैगम्बरपुर गांव स्थित गंदगी से पटे नबी पोखर की गुरुवार को स्थानीय लोगों ने सफाई की। अब व्रतियों को इस तालाब के घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्यदान करने में सहूलित...
प्रखंड के पैगम्बरपुर गांव स्थित गंदगी से पटे नबी पोखर की गुरुवार को स्थानीय लोगों ने सफाई की। अब व्रतियों को इस तालाब के घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्यदान करने में सहूलित होगी।
मालूम हो कि पोखरे के चारों तरफ से लोग टाट फरकी तथा कद्दू आदि सब्जी का मचान बनाकर अतिक्रमण किये हुए हैं। वहीं घर आंगन, चापाकल तथा अन्य गंदे पानी को नाले तथा पाइप के सहारे पोखर में गिराने से पानी से बदबू आ रही है। पानी में कचरे आदि के फेंकने से छठ व्रतियों के पांव में गड़ने से घायल होने की शिकायत है। ग्रामीणों के सहयोग से सफाई और घाट बनाने का कार्य किया गया हैं, लेकिन छठ व्रती इससे संतुष्ट दिखाई नहीं पड़ रही है।
छठ घाट बना रहे शिव चन्द्र शर्मा, राम सुफल शर्मा, हलखोरी ठाकुर तथा संजीव कुमार ने बताया कि स्वयं घाट का निर्माण कर रहा हूं। घाट पर कीचड़ के कारण बाहर से ट्रैक्टर से मिट्टी गिराकर बना रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।