टेकटार में लोग लॉकडाउन की उड़ा रहे धज्जियां
राज्य सरकार ने भले ही 31 जुलाई तक पुन: लॉकडाउन लागू कर दिया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग इसका धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे...
राज्य सरकार ने भले ही 31 जुलाई तक पुन: लॉकडाउन लागू कर दिया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग इसका धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं। शनिवार की शाम टेकटार बाजार में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी। बाजार में ग्राहकों की जुटी अप्रत्याशित भीड़ को देखकर जरा सा भी नहीं लगा कि उनमें कोरोना को लेकर कोई भी भय हो। आम लोगों के बीच इसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं पड़ा।
निर्देश के विपरीत बाजार में लोग एक-दूसरे को धक्का देकर सामान खरीदते दिखे।
लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बेखौफ होकर सामान खरीदने में जुटे नजर आये। कमतौल बाजार सहित अधिकतर जगहों पर न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं। बेखौफ लोगों की ये लापरवाही हजारों की जान को मुश्किल में डालने पर अमादा है जबकि प्रशासन की ओर से बार-बार एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाने की चेतावनी दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाकर लोगों को सावधान एवं जागरूक करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। फिर भी लोग आदत से लाचार हैं। बाजार के दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ लापरवाह लोग इसे हल्के में लेकर सभी लोगों के बीच मुश्किलें पैदा करने में जुटे हुए हैं। थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि शनिवार को मुहम्मदपुर, कमतौल एवं टेकटार बाजार में सख्त चेतावनी के साथ दुकानें बंद करायी गयी हैं। फिर भी कोई निर्देश का उल्लंघन करते पकड़े जायेंगे, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई के साथ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।