Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPeaceful Voting in PACS Elections 52 4 Turnout in Kusheshwarsthan East

अलीनगर की छह पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण

अलीनगर में बुधवार को दूसरे चरण के पैक्स चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। 11 में से छह पंचायतों में चुनाव आयोजित किए गए। हरसिंगपुर पंचायत में सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए। कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 52.4...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 28 Nov 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

अलीनगर। प्रखंड की 11 में से छह पंचायतों में बुधवार को दूसरे चरण के पैक्स चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। यहां तीन पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने से आठ पंचायतों में चुनाव होना था। इसमें से एक हरसिंगपुर पंचायत में अध्यक्ष सहित सदस्य पद के लिए नामांकित सभी नौ सदस्य निर्विरोध चयन किया गया।

गरौल पंचायत में पूर्व अध्यक्ष द्वारा कुछ जीवित लोगों को मृत घोषित कर मतदाता सूची से नाम हटाने एवं कुछ कम उम्र के युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के विरुद्ध एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार द्वारा चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज करने के कारण बीते दिन तत्काल यहां के चुनाव को स्थगित किया जा चुका है। इधर, पकड़ी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार, लहटा में दो उम्मीदवार, हरियठ पंचायत में दो, हनुमान नगर में दो, अधलोआम में दो और अलीनगर पंचायत में चार उम्मीदवारों के भाग्य के फैसला को मतदाताओं ने मतदान पेटिका में बंद किया। मालूम हो कि पैक्स में अध्यक्ष के अलावा 11 सदस्यीय कमेटी का भी चयन किया जाता है जिसमें हरियठ पंचायत से तीन सदस्य निर्विरोध चयनित हुए। अधलोआम पंचायत से सभी 11 सदस्य निर्विरोध रहे। हनुमाननगर पंचायत से भी नामांकित नौ सदस्य निर्विरोध रहे तो पकड़ी में भी नामांकित आठ सदस्य निर्विरोध रहे हैं। लहटा में नामांकित सभी 10 सदस्य निर्विरोध रहे जबकि अलीनगर में छह सदस्य निर्विरोध रहे एवं पांच सदस्य पद के लिए मतदाताओं ने मतदान किया।

कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 52.4 प्रतिशत मतदान: कुशेश्वरस्थान पूर्वी। प्रखंड के नौ पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी सदस्य के चुनाव के लिए बुधवार को प्रशासनिक सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। नौ पैक्स के कुल 20 हजार 92 मतदाताओं में 10 हजार 578 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कई बूथों पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उजुआ सिमरटोका पैक्स में सबसे अधिक 60.1 प्रतिशत और सबसे कम केवटगाम में 39.7 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इटहर में 2618 में 1508, उसरी में 1855 में 976, गोलमा में 3350 में 1794, भिण्डुआ के 2696 में 1560, महिसौत के 1238 में 598, सुघराईन के 2100 में 1059 तथा कुशेश्वरस्थान दक्षिणी के 1676 मतदाताओं में 929 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें