Peace Committee Meeting Ensures Harmony During Eid Ram Navami and Durga Puja Celebrations साहौर्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPeace Committee Meeting Ensures Harmony During Eid Ram Navami and Durga Puja Celebrations

साहौर्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

बिरौल में ईद, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ उमेश कुमार भारती ने सभी से मिलकर त्योहार मनाने की अपील की। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 30 March 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
साहौर्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

बिरौल। थाना परिसर में ईद, रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को शांति समिति के बैठक आयोजित की गई। एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने सभी सदस्यों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए एक-दूसरे से मिलकर त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है। बाजार की सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में सीमित जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस के बारे में उन्होंने बताया कि बगैर लाइसेंस के जुलूस कोई भी परिस्थिति में नहीं निकलने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित रूट के अलावा अलग रूट पर जुलूस लेकर जाने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों ने ईद, रामनवमी एवं दुर्गा पूजा एक-दूसरे के साथ मिलकर मनाने का भरोसा दिलाया। बैठक में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ आदित्य शंकर, नपं के मुख्य पार्षद विनोद बंपर, सुपौल मुखिया मो. कासिफ उर्फ उजाले, रामविलास भारती, रामबाबू महथा, कमरे आलम, मनोज कुमार सुधांशु, हरि सहनी, चौधरी सहनी, डॉ. शशि भूषण महतो आदि थे।

अहिल्यास्थान में लगने वाले चैत रामनवमी मेले पर चर्चा

कमतौल, संवाद सूत्र। क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल अहिल्यास्थान में लगने वाले रामनवमी मेले को लेकर शनिवार को न्यास के कार्यालय कक्ष में समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें मेले में जुटने वाली भीड़ को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, मेला परिसर में भरपूर रौशनी, यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा समेत कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

मेले में चार चक्का एवं दो चक्का वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए मुख्य सड़क पर जगह-जगह वैरिकेडिंग कराने, चोर- उचक्के आदि मेले में किसी भी तरह की गड़बड़ी न कर सकें इसके लिए सीसीटीवी लगाने आदि पर भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, मुख्य पार्षद सह कोषाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जाले के सीओ सह न्यास के सदस्य वत्सांक के अलावा पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष विमल कुमार यादव, सदस्य उमेश ठाकुर, सदस्य सच्चिदानंद चौधरी, सदस्य देव कुमार ठाकुर, अहिल्या गहबर के पुजारी कामेश्वर मिश्रा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।