डीएमसीएच में एक सप्ताह से सीरम उपलब्ध नहीं
दरभंगा के डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी में पीसीएम विभाग में सीरम की कमी से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में करीब सौ मरीज बिना सीरम के लौटे। गरीब मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन...
दरभंगा। डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी स्थित पीसीएम विभाग में सीरम उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। करीब एक सप्ताह पहले ही सीरम समाप्त हो गया था। इस वजह से कुत्तों और बंदरों का शिकार होकर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लेकर ही लौटना पड़ रहा है। शनिवार को भी कुत्ते और बंदरों का शिकार होकर पहुंचे कई मरीजों को सीरम लिए बिना ही लौटना पड़ा। इनमें कई गरीब मरीज थे जो सीरम के लिए नर्स और कर्मियों के सामने गिड़गिड़ा रहे थे। नर्स और कर्मी उनके सामने अपनी मजबूरी बता रहे थे। बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब सौ मरीजों को सीरम लिए बिना विभाग से लौटना पड़ा। जो मरीज थोड़े-बहुत सक्षम थे, उन्होंने निजी दुकानों से सीरम खरीदकर अपना उपचार कराया। गरीब मरीजों को सीरम उपलब्ध होने का बेसब्री से इंतजार है। बताया जाता है कि निजी दुकानों से सीरम खरीदने में लोगों को आठ सौ से एक हजार तक की राशि खर्च करनी पड़ रही है। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सीरम उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।