Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPatient Dies During X-Ray Transfer at DMCH Inquiry Committee Formed

महिला की मौत की जांच करेगी कमेटी

दरभंगा के डीएमसीएच में एक्सरे के लिए ले जाने के दौरान 70 वर्षीय महिला मोकीमा खातून की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन सिलेंडर में कमी के कारण मौत हुई। इस मामले की जांच के लिए अधीक्षक डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 20 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
महिला की मौत की जांच करेगी कमेटी

दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी विभाग में एक्सरे के लिए ले जाने के दौरान मरीज की मौत के मामले में जांच के लिए बुधवार को अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र झा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार को शामिल किया गया हैं। जांच कर तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि मंगलवार की रात एक्सरे के लिए ले जाने के दौरान पंडासराय मोहल्ले की महिला मोकीमा खातून (70) की मौत हो गई थी। परिजनों ने सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं रहने से मौत होने का आरोप लगाकर वहां हंगामा किया था। अधीक्षक ने परिजनों को जांच का भरोसा दिलाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें