Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPassengers Protest Delay of SpiceJet Flight from Bengaluru to Darbhanga

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

दरभंगा के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट में देरी होने पर यात्रियों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हंगामा किया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि विमानन कंपनी जानबूझकर फ्लाइट को रद्द करने की कोशिश कर रही थी। उनकी मांग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 28 Oct 2024 12:46 AM
share Share

दरभंगा। दरभंगा के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट के रवाना होने स्थिति की जानकारी देने में टालमटोल करने पर यात्रियों ने रविवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। यात्री विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों पर बरगलाकर फ्लाइट को रद्द करने का आरोप लगा रहे थे। दरभंगा के लिए फ्लाइट को जल्द से जल्द रवाना करने की मांग को लेकर दर्जनों यात्री एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। उनके आक्रोश को देखते हुए विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों ने कमान संभाल ली। यात्रियों के कड़े तेवर को देखते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट से कई घंटे देर से दरभंगा के लिए फ्लाइट रवाना की गई।

फ्लाइट से करीब 3.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाले कई यात्रियों ने बताया कि वे सुबह करीब 10 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंच गए थे। फ्लाइट को दरभंगा के लिए 11 बजे रवाना होना था, लेकिन एयरपोर्ट पर फ्लाइट के स्टेटस की कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी। पूछने पर विमानन कंपनी के प्रतिनिधि साफ-साफ कुछ भी नहीं बता रहे थे। यात्रियों ने बताया कि उनके इस रवैए का उन लोगों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद बताया गया कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट समय से रवाना नहीं हो सकी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि वे फ्लाइट को रद्द करने की फिराक में थे। यात्रियों के दवाब के बाद फ्लाइट को विलंब से रवाना किया गया।

फ्लाइट से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कई घंटे तक यात्रियों के बीच अफरातफरी मची रही। दर्जनों यात्रियों ने विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों के रवैए का जमकर विरोध किया। करीब दो घंटे के विलंब से फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें