जोगियारा में ट्रैक टूटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित
जोगियारा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे 75207 और 63374 नंबर की सवारी गाड़ियाँ रुकी रहीं। सहायक स्टेशन मास्टर ने जानकारी दी कि मौसम के कारण ट्रैक में यह समस्या आई।...

जाले। दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर जोगियारा स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर खेसर रेलवे गुमती के पास शनिवार को रेलवे ट्रैक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से 75207 नंबर सवारी गाड़ी जोगियारा स्टेशन पर और 63374 नंबर सवारी गाड़ी जनकपुर रोड (पुपरी) रेलवे स्टेशन पर लगभग आधे घंटे तक रुकी रही। इस संबंध में पूछे जाने पर जोगियारा रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना समस्तीपुर डीआरएम कंट्रोल को दी। रेलवे कंट्रोल के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी को रोका गया था। सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक की तत्काल मरम्मत की गयी। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम की वजह से ट्रैक के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की घटना घटती है। उन्होंने बताया कि पहले मात्र 13 मीटर का एक रेलवे ट्रैक होता था। आज के दौर में लगभग एक किलोमीटर से भी लंबा एक ट्रैक होता है। ट्रेनों के आवागमन से ट्रैक गर्म होकर फैलता है, वहीं ठंडा होने पर ट्रैक सिकुड़कर टूट जाता है।
दूसरी ओर योगियारा रेलवे स्टेशन के पास बिजली के ओवरहेड इक्यूपमेंट का एक फेज वायर भी टूट गया। इस वजह से शनिवार की शाम 5.18 बजे योगियारा रेलवे स्टेशन से 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन को धीरे-धीरे गुजरते देखा गया। रेलवे ओवरहेड इक्यूपमेंट वायर की भी मरम्मत की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।