Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPACS Elections in Darbhanga 25 Candidates Nominate for President Position

सदर प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के सभी नामांकन वैध

दरभंगा में 9 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में 25 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी ने सभी नामांकन को वैध पाया, जबकि भालपट्टी पंचायत की एक उम्मीदवार का नामांकन पेंडिंग है। पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 01:32 AM
share Share

दरभंगा। सदर प्रखंड अंतर्गत 9 पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सभी पंचायत से कुल 25 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। नामांकन के बाद निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ डॉ रवि रंजन के नेतृत्व में आवेदन की सवीक्षा की गई। सविक्षा के बाद बुधवार को सभी का नामांकन वैध पाया गया। एकमात्र भालपट्टी पंचायत के उम्मीदवार नसिरा खातून के नामांकन को अभी तक पेंडिंग रखा गया है। उन्हें गुरुवार दोपहर तक जाति प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है। इससे पूर्व सारामोहम्मद एवं भालपट्टी पंचायत के अध्यक्ष पद के एक-एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र में अपने ऊपर दर्ज मुकदमे का जिक्र नहीं किया गया था। जिसके कारण उनके विरोधियों ने उनका नामांकन रद्द करने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया था। दो दिन तक क काफी उहापोह के बाद कई नियम का अध्ययन कर बीडीओ ने सभी का नामांकन सही पाया।

हनुमाननगर : प्रखण्ड क्षेत्र में होने वाले पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव को लेकर दूसरे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 16 व ,सदस्य पद के लिए 30 समेत कुल 46 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। अध्यक्ष पद के लिए गोदाईपट्टी से 2 व रामपुरडीह से 3, गोढ़ियारी से 2, नरसरा से 1, नेयाम छतौना पंचायत से 1, थलवाड़ा से 1, सिनुआरा से 2, डीहलाही से 2 व पटोरी पंचायत से 2 तथा सदस्य पद के लिए गोदाईपट्टी से 4, सिनुआरा से 1, गोढ़ियारी से 1, रामपुरडीह से 5, डीहलाही से 6 व पटोरी पंचायत से 8 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पहले दिन 19 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए 4 तथा सदस्य पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

अध्यक्ष के लिए 19 व सदस्य पद के लिए 75 नामांकन

बहेड़ी। बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पैक्स चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ शिल्पी कुमारी की देख रेख में नामांकन के दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष पद पर 19 व सदस्य पद के लिए कुल 75 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हवीडीह मध्य से जामुन झा तथा अजीत कुमार महतो, भच्छी मुंशी कन्हैया, हथौड़ी उतरी से कमलेश यादव, ईनाय से आशुतोष भारती तथा अजय कुमार सिंह, मिटुनियां से हुकुमदेव नारायण यादव, वलिगांव से पवन यादव, अटहर दक्षिणी से गणेश यादव, बिठौली से दिवाकर राय एवं अटहर दक्षिणी पैक्स से एक महिला रमकुमारी देवी कथा सदस्य पद के लिए रामकुमार महतो, रामनंदन महतो, संजीव कुमार यादव, गुलाब चंद्र सदा, शत्रुघ्न साह, अतिबुल आदि प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें