Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsOrientation Program for Legal Service Unit for Mentally Ill Concludes in Laheriasarai

ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ समापन

लहेरियासराय में मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए गठित विधिक सेवा इकाई के सदस्यों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि नालसा समाज के वंचित वर्गों को विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 18 Jan 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on

लहेरियासराय। मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए गठित विधिक सेवा इकाई के सदस्यों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। समारोह में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय वाक्य ‘न्याय सबके लिए है। उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा समाज के पिछड़े, शोषित एवं वंचित वर्गों के नागरिकों को विशेष विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंंजन देव ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार जरूरतमंदों को सस्ता, सुलभ एवं सक्षम न्याय उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बच्चों एवं मानसिक रोगियों की सहायता के लिए गठित विधिक सेवा इकाई के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है जो अब नियमानुसार कार्य करेंगे। कार्यक्रम में डेप्युटी चीफ लीगल एड विरेंद्र कुमार झा एवं अन्य रिसोर्स पर्सन ने मानसिक रोग के कारण, लक्षण, पहचान, परामर्श, सशक्तिकरण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर बीएमवीएस रवि कुमार, कांउसलर डा. शंकर कुमार यादव और डा. रमेश कुमार पाठक सहित विधिक सेवा इकाई के पैनल अधिवक्ता सदस्य एवं पीएलवी सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें