Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsOrganizations come forward to help Jyoti

ज्योति की मदद को आगे आए संगठन

राजद के राष्ट्रीय महासचिव व बहादुरपुर के विधायक भोला यादव ने मंगलवार को ज्योति कुमारी को 12 हजार पांच सौ रुपये नगद पुरस्कार देकर उसे सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 14 April 2022 12:05 AM
share Share
Follow Us on

राजद के राष्ट्रीय महासचिव व बहादुरपुर के विधायक भोला यादव ने मंगलवार को ज्योति कुमारी को 12 हजार पांच सौ रुपये नगद पुरस्कार देकर उसे सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्योति जितनी भी पढ़ाई करेगी, उसके लिये उनकी पार्टी हमेशा तैयार रहेगी। ज्योति को आगे बढ़ने में जो भी रुकावट आएगी, उसका मुकाबला राजद करेगा।

इसके अलावा जूम एप के माध्यम से तेजस्वी यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ज्योति कुमारी से हुई बात का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि राजद उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उसकी पढ़ाई का खर्च भी पार्टी द्वारा दिया जाएगा।

एक लाख 11 हजार का दिया फिक्स डिपॉजिट : ऑल इण्डिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव बीएच बेंकटाचलम के निर्देश पर बिहार प्रोविन्सियल बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव अनिरुद्ध प्रसाद एवं प्रदीप कुमार मिश्र महासचिव उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन ने संयुक्त रूप से उसे एक लाख 11 हजार रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ऑल इण्डिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी सीएच बेंकटाचलम के संदेश जो ज्योति के और उसके परिवार को कहा गया। संदेश में बताया गया कि परिवार का जो भी सदस्य जहां तक पढ़ाई करना चाहेंगे, उनके पूरी पढ़ाई का खर्च एआईबीईए बहन करेगी। अगर कोई अन्य आवश्यकता भी हो तो बताएं, उस इच्छा को भी पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर बीपीबीईए, दरभंगा जिला कमेटी के महासचिव कैशर आलम, भोला पासवान महासचिव उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाईज फेडरेशन प्रदीप कुमार मिश्रा महासचिव उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन, विपिन कुमार, सुनील कुमार सिंह, रमण कुमार झा, गणेश महासेठ आदि सभी मौजूद थे। सबों ने ज्योति को अनेकों सुझाव, उसे सहयोग करने का वादा और आशीर्वाद दिया। चूंकि मोहन पासवान और ज्योति कुमारी का किसी भी बैंक में खाता नहीं था इसलिए यूनियन की ओर से इन दोनों पिता एवं पुत्री का संयुक्त खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मुहम्मदपुर शाखा में खुलवाकर उसका पासबुक भी हस्तगत करवाया गया, जिससे सहयोग की राशि सीधे इसके खाते में ट्रांसफर हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें