Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsOpportunities in Sanskrit Employment Discussed at Darbhanga University Event

संस्कृत में रोजगार की अपार संभावनाएं

दरभंगा में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में युवा प्रेरणा पक्ष के तहत संस्कृत में रोजगार की संभावनाओं पर व्याख्यान हुआ। डॉ. विकास सिंह ने परंपरागत और आधुनिक संदर्भ में संस्कृत के रोजगार के कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
संस्कृत में रोजगार की अपार संभावनाएं

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में युवा चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित युवा प्रेरणा पक्ष के तहत संस्कृत में रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता मारवाड़ी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सिंह ने कहा कि परंपरागत रोजगार के साथ-साथ आधुनिक संदर्भ में संस्कृत में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। पांडुलिपि विज्ञान के क्षेत्र में संस्कृत के छात्र कार्य कर सकते हैं। अनुवादक की भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि संस्कृत ही भारतीय ज्ञान परंपरा का स्रोत है। अध्यक्षता करते हुए शिक्षा शास्त्र निदेशक डॉ. घनश्याम मिश्रा ने कहा कि संस्कृत के साथ-साथ अन्य भाषाओं का ज्ञान भी बहुत जरूरी है। संचालन मंच संयोजक डॉ. सुधीर कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. साधना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मंच के सचिव केशव कुमार, सह सचिव विपिन कुमार झा, पद्मनाभ झा, विश्व मोहन झा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें