Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNutritional Fortnight Panel Discussion Held at Darbhanga Sanskrit University

संस्कृत विवि में हुआ पैनल डिस्कशन

दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में एनएसएस की स्नातकोत्तर इकाई ने पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पैनल चर्चा का आयोजन किया। प्रो. दयानाथ झा ने संतुलित आहार और अनुशासित जीवनशैली के महत्व पर चर्चा की। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 22 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
संस्कृत विवि में हुआ पैनल डिस्कशन

दरभंगा। संस्कृत वश्विवद्यिालय में एनएसएस की स्नातकोत्तर इकाई के तत्वावधान में सोमवार को पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए व्याकरण विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा ने संतुलित आहार और अनुशासित जीवन शैली को जीवन का मूल आधार बताया। डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ. एल सविता आर्या, दर्शन संकायाध्यक्ष डॉ. शंभु शरण तिवारी एवं साहत्यि विभाग से डॉ. रितेश कुमार चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त किए। अजय, वश्विमोहन, गोविंद, अवधेश और रोहित सहित कई स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार रखे। संयोजक सह कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने पोषण ट्रैक ऐप के उपयोग और उसके लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने किया। पीआरओ डॉ. निशिकांत सिंह ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नर्दिेशानुसार आठ से 23 अप्रैल तक देशभर में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वश्विवद्यिालय की सभी इकाइयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें