विभागीय शोध परिषद से मांगी पीआरटी को सीटों की संख्या
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक बुधवार को कुलपति कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में पीआरटी परीक्षा के आयोजन सहित अन्य मामलों पर विचार हुआ। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो....
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की बैठक बुधवार को कुलपति कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में पीआरटी परीक्षा के आयोजन सहित अन्य मामलों पर विचार हुआ। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने की। परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने बताया कि बैठक में पीआरटी परीक्षा 2017 के आयोजन पर विचार के बाद तय हुआ कि सर्वप्रथम सभी पीजी विभागों के विभागीय शोध परिषद से कितनी सीटों पर परीक्षा होगी, इसकी जानकारी मांगी जाय और इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई पर विचार किया जाय। बैठक में एक प्रस्ताव दिया गया कि बीबीए दूसरे खंड के प्रोमोटेड परीक्षार्थियों को तीसरे खंड की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाय, पर विचार किया गया। निर्णय हुआ कि नियमानुसार काम किया जाय। मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रशासन ने बीएड प्रथम खंड के सत्र (2015-17) की परीक्षा के आधार पर परीक्षार्थियों के अंक पत्रों में भूलवश गलत विषय अंकित होने की सुधार कर रिजल्ट प्रकाशित करने के अनुरोध पर विचार के बाद सुधार करने का निर्णय हुआ। पीजी क विभिन्न सेमेस्टरों के अंक पत्रों को तैयार करने तथा प्रति अंक पत्र पारिश्रमिक निर्धारण करने पर विचार हुआ। तय हुआ कि यह कार्य बाह्य कंप्यूटर ऑपरेटरों से कराया जाएगा अत: पारिश्रमिक निर्धारण का मामला वित्त समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।