Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNovneet Thakur s Triumph 18 Lakh Bid in Noida Society Premier League

नोएडा सोसाइटी प्रीमियर लीग में चयन

बिरौल के पड़री गांव के नवनीत ठाकुर को नोएडा सोसायटी प्रीमियर लीग में 18 लाख की बोली लगाकर कोलकाता की टीम ने खरीदा। यह क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने नवनीत को सम्मानित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा सोसाइटी प्रीमियर लीग में चयन

बिरौल। प्रखंड के पड़री गांव के नवनीत ठाकुर को नोएडा सोसायटी प्रीमियर लीग में स्थान मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें प्रीमियर लीग के लिए कोलकाता की टीम ने 18 लाख की बोली लगाकर खरीद लिया है। पटना की टीम ने पांच लाख की बोली से शुरुआत की थी। इसके बाद बाद हैदराबाद, लखनऊ व चेन्नई की ओर से 10 से 15 लाख तक की बोली लगाने के बाद कोलकाता की टीम ने उन्हें 18 लाख में खरीदा। मालूम हो कि 27 वर्षीय नवनीत ठाकुर के पिता वा्क्रिरत ठाकुर अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर एक डिजाइनर हार्डवेयर के कारोबारी हैं। इस खुशी के मौके पर ग्रामीणों ने अपने गांव के मैदान पर सती क्रिकेट क्लब की ओर से नवनीत को सम्मानित किया। मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक घनश्याम कुमार, हीरा प्रसाद ठाकुर व कमेटी के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में नवनीत को पाग-चादर से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें