अर्ली इंवेंसिव केयर सेंटर भवन का होगा निर्माण
दरभंगा में डीएमसीएच में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंवेंसिव केयर सेंटर (डीईआईसी) का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। सिविल सर्जन ने भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। डीईआईसी भवन से जन्मजात बीमारियों से ग्रसित...
दरभंगा। डीएमसीएच में जल्द ही डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंवेंसिव केयर सेंटर (डीईआईसी) भवन का निर्माण होगा। निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध सिविल सर्जन ने डीएमसीएच अधीक्षक से किया है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश चंद्रा एवं डीईआईसी की प्रबंधक सह समन्वय रूपाली वर्मा ने डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. अलका झा के साथ इस सिलसिले में बैठक की। अधीक्षक ने इस दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि डीईआईसी भवन बनने से जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों के इलाज में सहूलियत होगी। फिलहाल डीएमसीएच के ओपीडी के एक कमरे में डीईआईसी का काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए 5500 स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत है। साथ ही डीईआईसी के लिए गायनी विभाग में जल्द चार कमरा उपलब्ध कराने का भी अधीक्षक से अनुरोध किया गया है। बता दें कि डीईआईसी में वैसे बच्चों का उपचार होता है जो जन्मजात तौर पर कान, आंख, मस्तिष्क, हाथ-पैर आदि की विकलांगता से ग्रसित होते हैं। फिलहाल इसका संचालन डीएमसीएच सेंट्रल ओपीडी के एक कमरे में हो रहा है। जगह कम रहने से संचालन में परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।