जाले को 20 किमी सड़क की सौगात
जाले में कमतौल पानी टंकी से सनहपुर श्याम चौक तक 20 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण शुरू हुआ। विधायक जीवेश कुमार ने भूमि पूजन किया। यह सड़क 18 फीट चौड़ी होगी और इसके निर्माण पर 53 करोड़ रुपए...
जाले। तकनीकी उलझनें व स्थानीय समस्याओं को झेलते हुए जाले के कमतौल पानी टंकी से बेलवाड़ा कांटी पोखर, जहांगीर टोला, महदई चौक, पकटोला, चकौती, कलवाड़ा, बेदौली चौक होते हुए सनहपुर श्याम चौक लगभग 20 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी सड़क की सौगात जाले वासियों को मिल गई। यह सड़क 18 फीट चौड़ी होगी। इसके निर्माण पर 53 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस सड़क के निर्माण कार्य का रविवार को राढ़ी पश्चिमी के महदई चौक पर विधायक सह पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने समारोहपूर्वक शिलान्यास किया एवं विधि-विधान के साथ भूमि पूजन भी किया। विधायक ने कहा कि आजादी के बाद जाले में एक बार में बनने वाली यह सबसे लंबी पीडब्ल्यूडी सड़क है। सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक राजकुमार सिंह ने कहा कि वह छह माह में इस सड़क को बनाकर तैयार कर देंगे।
बता दें कि इस सड़क के निर्माण को लेकर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में कई खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं। यह सड़क ऐसे क्षेत्र से गुजर रही है जहां की आबादी को वास्तव में सड़क का शिद्दत से इंतजार था। यह सड़क सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले की पूर्वी सीमा से भी गुजरेगी। अच्छी सड़क के अभाव में संबंधित इलाके में विकास की किरणें नहीं पहुंच पा रही थी। शिलान्यास समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रसाद, विनय कुमार झा, जाले मंडल अध्यक्ष बिपिन कुमार पाठक, कमतौल मंडल के अध्यक्ष राम सुदिष्ट बैठा, कमतौल-अहियारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद, वीणा मिश्रा, चंदू पाठक, पंसस अनिल भंडारी, संजीव कुमार साह, रमेश कुशवाहा, रवि महतो, संजीव कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।