पीडब्ल्यूडी सड़क की आज मिलेगी सौगात
जाले को कमतौल पानी टंकी से सनहपुर श्याम चौक तक 20 किमी लंबी पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसका भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक जीवेश कुमार करेंगे। यह सड़क सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले...
जाले। कई वर्षों एवं कई झंझावातों को झेलते हुए जाले को कमतौल पानी टंकी से सनहपुर श्याम चौक वाया बेलवाड़ा कांटी पोखर, जहांगीर टोला, महदई चौक, पकटोला, चकौती, कलवाड़ा, बेदौली चौक 20 किमी लंबी पीडब्ल्यूडी सड़क की सौगात मिलने जा रही है। इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ व भूमि पूजन राढ़ी के महदई चौक पर क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री जीवेश कुमार समारोहपूर्वक करेंगे। इस सड़क के निर्माण को लेकर आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान लगातार खबरें प्रकाशित करता रहा है। यह सड़क ऐसे क्षेत्र से गुजरने वाली है जहां की आबादी को वास्तव में सड़क की जरूरत थी। यह सड़क सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले की पूर्वी सीमा से भी गुजरेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।