चौकीदार की बेटी बनी सिपाही, कलिगांव में हर्ष
सिंहवाड़ा के कलिगांव की चौकीदार सूर्यनारायण पासवान की बेटी नीता कुमारी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। नीता का सपना यूपीएससी क्वालीफाई करना है और वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उसकी...

सिंहवाड़ा। कलिगांव के चौकीदार सूर्यनारायण पासवान की पुत्री नीता कुमारी के सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद चयन होने की जानकारी से गांव में खुशी का माहौल हो गया। नीता ने बताया कि उसका सपना यूपीएससी क्वालीफाई करना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। सिपाही भर्ती में चयन को वह सफलता की पहली सीढ़ी बता रही है। चौकीदार सूर्यनारायण पासवान ने बताया कि तीन बेटियों व दो बेटों में नीता सबसे बड़ी है। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई है। वर्ष 2020 में गया के आनंद कुमार से बेटी की शादी हुई। विवाह के बाद भी वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।
उसकी सफलता पर चौकीदार संघ, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया महेश झा सहित गणमान्य लोगों ने आशीष दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।