डीसीई में मनाया गया राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता और फाउंडर्स मीट शामिल थी, जिसमें सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। इन...
दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में गुरुवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर छात्रों और समुदाय में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रेरणादायक गतिविधियां आयोजित हुई। इस अवसर पर आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता और फाउंडर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें सफल उद्यमियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। फाउंडर्स मीट में स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप शुरू करने वाले आईआईटीयन पास्तावाला के संस्थापक आलोक कुमार, बीवर्क कंपनी के संस्थापक मो. इमरान, तिरहुत वाला के संस्थापक अभिनव झा, युवा खेतिहर के संस्थापक हर्षवर्धन मिश्रा, डीआईसी की परियोजना प्रबंधक सुरूचि कुमार, मेरा विद्यालय के संस्थापक केए फारुकी आदि ने युवाओं के बीच अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इन उद्यमियों ने अपने अनुभवों को साझा कर युवाओं को उद्यमशीलता के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीसीई के इनक्यूबेशन सेंटर एवं एमआईआईटीआईई की ओर से स्टार्टअप नवाचारों को बढ़ावा देने के प्रयासों को भी प्रदर्शित किया गया। आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता ने नवाचारियों को अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया। प्रतिभागियों का उत्साह और रचनात्मकता मिथिला में बढ़ते उद्यमशीलता के जज्बे को दर्शा रहा था। कार्यक्रम का समापन स्टार्टअप्स के आर्थिक बदलाव में योगदान पर चर्चा के साथ हुआ, जिसमें उद्यमशील प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के महत्व को रेखांकित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।