Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNational Lok Adalat Scheduled for December 14 in Benipur - Banks to Provide Special Concessions

राष्ट्रीय लोक अदालत सफल बनाने पर चर्चा

बेनीपुर में 14 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई। एडीजे माधवेन्द्र सिंह ने ऋणधारकों को विशेष रियायत देने की आवश्यकता पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 7 Dec 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। व्यवहार न्यायालय बेनीपुर में आगामी 14 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ एडीजे प्रथम माधवेन्द्र सिंह एवं एसीजेएम संगीता रानी ने संयुक्त रूप से बैठक की। एडीजे श्री सिंह ने कहा कि बैंकों द्वारा लोक अदालत में ऋण संबंधी मामलों को निपटाने के लिए ऋणधारकों को विशेष रियायत दी जानी चाहिए। इसके लिए सभी शाखा प्रबंधक अपने वरीय अधिकारियों से बात कर लें। बहुत से ऐसे ऋणधारक होते हैं जो ऋण चुकाने में असमर्थ होते हैं, उन्हें विशेष छूट की जरूरत होती है। शाखा प्रबंधक छूट देने में असमर्थ बताते हैं। एसीजेएम ने प्रबंधकों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने का निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक लोक अदालत का संदेश पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा आनेवाले सप्ताह में पूरी तरह राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए कार्य करें। बैठक में एसबीआई कृषि विकास शाखा के मुनीन्द्र कुमार, पीएनबी के पुरुषोत्तम, सेंट्रल बैंक के सूरज कुमार सिंह व बैंक आफ इंडिया से मनीष कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें