नैना साहू को केतकी साहित्य रत्न
दरभंगा की कवयित्री नैना साहू को लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय काव्य महोत्सव में केतकी साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया। कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद ने उनके साहित्यिक योगदान के लिए यह सम्मान दिया। उनकी...
दरभंगा। कवयित्री नैना साहू को यूपी के लखीमपुर खीरी में आयोजित राष्ट्रीय काव्य महोत्सव सह सम्मान समारोह में केतकी साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया। साहित्यिक संस्था कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद ने उनके विशिष्ट साहित्यिक योगदानों के लिए यह सम्मान प्रदान किया है। सम्मेलन में नैना साहू की प्रस्तुत कविता ‘वन में भेजी ना जाय मेरी जानकी। को भी खूब सराहना मिली। राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक व शायर डॉ. मनोज कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान ने समूचे मिथिला क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा 11 से
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (2023-27) एवं स्नातक प्रथम खंड (पूर्ववर्ती) की प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा 11 से 19 नवंबर तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि मेजर विषयों की 11 से 13, माइनर विषयों की 14 से 16, एमडीसी विषयों की 17 से 19 तथा ऑनर्स, सब्सिडियरी एवं जेनरल कोर्स की प्रायोगिक परीक्षा 11 से 16 नवंबर तक होगी। परीक्षा गृह केंद्रों पर ही आयोजित होगी। 20 से कम छात्रों वाले विषयों के लिए जिलावार परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।