Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMystery Surrounds Death of 26-Year-Old in Baheri Suicide or Murder

फंदे से लटकी लाश देख इलाके में फैली सनसनी, पहुंची पुलिस

बहेड़ी नगर पंचायत के गोसाईं गाछी में 26 वर्षीय युवक खुशदिलों की लाश फंदे से लटकती मिली। वह गैस पाइप लाइन का काम करता था और सोमवार से गायब था। लाश की स्थिति हत्या के संदेह को जन्म देती है। एफएसएल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 8 Jan 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेड़ी नगर पंचायत के गोसाईं गाछी में मंगलवार को 26 वर्षीय युवक की लाश फंदे से लटकती हुई देखी गयी। युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान अररिया जिला के बैर गाछी थाना क्षेत्र के अररिया बस्ती के तस्लीम के 26 वर्षीय पुत्र खुशदिलों के रूप में की गयी। मृतक बहेड़ी बाजार में राम लखन ठाकुर के मकान में रहकर गैस पाइप लाइन बिछाने का काम करता था। वे सोमवार से ही रूम से गायब था। रूम से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर गोसाई गाछी से लाश मिली थी। ठंड अधिक होने के कारण गाछी की तरफ लोगों का आवागवन नहीं था। दिन में एक किसान की नजर पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी तो उन्होंने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ी थाना की पुलिस एसआई सुमन कुमार व रौशन कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। लाश को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। हत्या या आत्महत्या यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया था।

सूत्रों के मुताबिक लाश का निचला हिस्सा जमीन से मात्र एक इंच ऊपर उठी हुई थी। जिससे हत्या के बाद उसे फंदे के सहारे पेड़ से लटकाने का भी कयास लगाया जा रहा था। मृतक के सहकर्मियों के मुताबिक वह दो मोबाइल सेट रखे हुआ था।

उनकी एक मोबाइल सेट रूम में पड़ी हुई थी जबकि दूसरी सेट उनके जेब से बरामद की गयी। वह अविवाहित था और किसी लड़की से अक्सर फोन पर बात किया करता था। मुजफ्फरपुर से घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य के रूप में कई सारे सबूत अपने साथ जांच के लिए ले गयी। एफएसएल और पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट के बाद ही आधिकारिक रूप से हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई जा सकती है।

इस संबंध में पूछने पर बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है उन लोगों के पहुंचने पर क्या जानकारी दी जाती है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम व एफएसएल जांच टीम की रिपोर्ट आने का भी इंतजार किया जा रहा है। प्यार, दुश्मनी या आत्महत्या जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें