Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMurder in Narayanpur Youth Shot Dead Investigation Underway

युवक को सिर में सटाकर मारी गई थीं दो गोलियां

नेहरा थाने के नारायणपुर गांव में एक युवक को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय कुमार यादव (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में दो युवकों गौतम और गोविंद पर हत्या का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 28 Feb 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
युवक को सिर में सटाकर मारी गई थीं दो गोलियां

मनीगाछी। नेहरा थाने के नारायणपुर गांव के बढ़ई टोला में गत बुधवार की रात युवक को सिर में सटाकर दो गोलियां मारी गयी थीं, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। मृतक की पहचान भालपट्टी थाने के नैनाघाट निवासी संजय कुमार यादव (22) के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के भाई दीपक कुमार के बयान पर नेहरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बयान में नैनाघाट के दो युवकों गौतम एवं गोविंद पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस घटना को लेकर गुरुवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, ग्रामीण एसपी आलोक कुमार व बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

दूसरी ओर टेक्निकल सेल एवं एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये। श्वान दस्ते ने भी घटनास्थल से आवश्यक जानकारियां हासिल की। बताया जाता है कि जांच में घटनास्थल से अपराधियों की चप्पल तथा शराब की दो भरी बोतलें पाई गई हैं। इसके साथ ही खून से सना हुआ मृतक का फोन, ईयर फोन एवं मृतक की बाइक भी घटनास्थल से बरामद की गयी है। पुलिस ने एक खोखा भी घटनास्थल से बरामद किया है।

बताया जाता है कि मृतक के फोन से ही उसके परिजनों को घटना की जानकारी मिली। वैसे, फोन से इसकी जानकारी देने वाला कौन था, यह सामने नहीं आया है। फोन से मिली सूचना पर नैनाघाट से घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजन घटनास्थल का लोकेशन लेते हुए वहां पहुंचे तो संजय खून से लथपथ बेहोश पड़ा था। बताया जाता है कि मृतक के परिजन बाइक पर बेहोश संजय को लेकर इलाज के लिए सकरी के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसे भर्ती नहीं लिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर दरभंगा के निजी अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को घटनास्थल तक पहुंचाने एवं मृतक की बाइक को सुरक्षित एक जगह में रखने में एक किशोर ने मदद पहुंचाई थी, जिसकी पहचान संभव नहीं हो पाई है। परिजनों के अनुसार घटना का कारण आपसी रंजिश है। घटना के दो दिन पहले भी आरोपित एवं संजय के बीच विवाद हुआ था, जिसमें आरोपितों ने गोली मारने की धमकी दी थी। ऐसा परिजनों का आरोप है।

दूसरी ओर लोग दबे जुबान से इस घटना का कारण शराब तस्करों के बीच आपसी विवाद को मानते हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उन दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वैसे, इस संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और वास्तविक हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें