Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMurder Case Solved Three Arrested in Anis Kumar Jha Murder in Ghanshyampur

अनीस झा हत्याकांड में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

घनश्यामपुर में अनीस कुमार झा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मुरारी झा, उनकी पत्नी पूजा देवी और भाई त्रिपुरारी झा हैं। अनीस की हत्या चार नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 1 Dec 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on

घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के लगमा निवासी अनीस कुमार झा हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार आरोपित लगमा गांव के ही मुरारी झा, उनकी पत्नी पूजा देवी तथा भाई त्रिपुरारी झा बताए जाते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनीस कुमार झा की हत्या गत चार नवंबर की रात में गांव में ही कर दी गई थी। हत्या के बाद उसकी लाश को गनौन तथा मनसारा गांव के बीच चौर में एक कच्ची सड़क पर लकड़ी की झांकी के नीचे छिपा दिया गया था। पांच नवंबर को जब एक दिव्यांग लड़की लकड़ी की झांकी लाने गई तो अनीस की लाश देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। हत्या के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवालिया निशान लगने लगे थे। इस बीच पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है।

इस संबंध में पूछने पर बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि तकनीकी सेल के सहयोग तथा पुलिस अनुसंधान में प्राप्त इनपुट के आधार पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अनीस की हत्या क्यों की गई, इस सवाल का जबाब अभी नहीं मिल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें