कोरोना वार्ड जाने वाले रास्ते में फैला कीचड

डीएमसीएच के कोरोना वार्ड तक जाने वाले रास्ते में कीचड़ पसर जाने के कारण वहां तक मरीजों को खाना पहुंचाने में कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। खाने से लदा ठेला बार-बार रास्ते में फैले कीचड़ में फंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 25 June 2020 11:53 PM
share Share

डीएमसीएच के कोरोना वार्ड तक जाने वाले रास्ते में कीचड़ पसर जाने के कारण वहां तक मरीजों को खाना पहुंचाने में कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। खाने से लदा ठेला बार-बार रास्ते में फैले कीचड़ में फंस जाता है। काफी मशक्कत कर कर्मी कीचड़ व जलजमाव के बीच से गुजरते हुए कोरोना वार्ड तक पहुंच पाते हैं।

वहीं दूसरी ओर लगातार जर्जर हो रहे रास्ते के कारण चंद दिनों में एंबुलेंस को भी कोरोना वार्ड तक ले जाने में परेशानी हो सकती है। लगातार हो रही बारिश से रास्ते ही हालत और भी ज्यादा नारकीय हो जाएगी। दरअसल गायनी विभाग के बगल में नए सर्जरी विभाग का निर्माण शुरू किया गया है। जलनिकासी के लिए वहां बने नाले को जाम कर दिए जाने से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गायनी विभाग कैंटीन के सामने व कोरोना वार्ड के पास फैले कीचड़ के बीच पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस संबंध में बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर अधीक्षक डॉ़ राज रंजन प्रसाद ने इसकी सूचना दे दी है। नाला जाम कर दिए जाने के कारण इमरजेंसी व ओपीडी विभाग परिसर में भी भीषण जलजमाव की समस्या को लेकर भी प्रबंध निदेशक का पत्र के माध्यम से उन्होंने सूचित कर दिया है। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें