संकल्प पूरा होने पर सांसद ने खोली पगड़ी
दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को सिमरिया में गंगा नदी में अपनी पगड़ी प्रवाहित की। उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण के लिए यह एक प्रतीकात्मक कदम है। सांसद ने एम्स के निर्माण के लिए कई...
दरभंगा। दरभंगा एम्स का संकल्प पूरा होने के बाद सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को सिमरिया में गंगा नदी में अपनी पगड़ी उतारकर उसे प्रवाहित किया। सांसद ने कहा कि एम्स के निर्माण के लिए हमने अपने मन में संकल्प लिया था तथा प्रतीक के रूप में पगड़ी बांधी थी। अब इसका शिलान्यास कार्यक्रम के पूरा होने के बाद एम्स निर्माण का मेरा संकल्प पूरा हुआ। मां गंगा की साक्षी मानकर अब इस पगड़ी को गंगा में विसर्जन कर रहा हूं। सांसद ने कहा कि एम्स के लिए हम कई वर्षों से संघर्षरत थे। इसके निर्माण की औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करने के निमित्त बिहार सरकार तथा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से दर्जनों बार मिलकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने संकल्प को पूरा कराने के लिए एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, लोस क्षेत्र सह प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री अभयानंद झा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा बेटी बचाओ अभियान के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी, मणिकांत मिश्रा, प्रेमकुमार मिश्र रिंकू, पारसनाथ चौधरी, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।