Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMP Dr Gopal Ji Thakur Directs Permanent Doctor and Ambulance at Darbhanga Airport

एयरपोर्ट पर स्थाई रूप से तैनात हों डॉक्टर व एम्बुलेंस

सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट पर स्थाई डॉक्टर और एम्बुलेंस की तैनाती का निर्देश दिया। उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने की बात की। बैठक में विभिन्न विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 18 Jan 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on

लहेरियासराय। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट पर स्थाई रूप से डॉक्टर की तैनाती व स्थाई एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक को एयरपोर्ट पर जो कार्य पूर्ण हो गया है उनका शिलान्यास एवं उद्घाटन कराने को कहा। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. आंबेडकर सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद सह दिशा के अध्यक्ष डॉ. ठाकुर ने दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट गेट तक सीसीटीवी जिला प्रशासन के सहयोग से लगवाने को कहा। एयरपोर्ट पर माननीयों के प्रोटोकॉल का ध्यान रखने व एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाने को कहा। मैथिली में उद्घोषक कराने एवं कार्गो सेवा चालू करने को भी कहा। इससे पहले बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा से डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने अध्यक्ष को अवगत कराया। अध्यक्ष ने मिथिला संस्कृति शोध संस्थान में पांडुलिपि, पुस्तकालय, कितने लोग कार्यरत हैं, कितना पद रिक्त है, इन सभी बिंदुओं का प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। अध्यक्ष ने मनरेगा के तहत जिले में बने 75 अमृत सरोवर योजनाओं में शिकायत मिलने पर गंभीरता से करवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंहवाड़ा प्रखंड प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जाले, बेनीपुर व नगर विधायक की टीम बनाकर संबंधित विभिन्न पहलुओं पर एक सप्ताह के भीतर अपनी अनुशंसा देने को कहा। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बेंच-डेस्क की आपूर्ति के नियम का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि हायाघाट प्रखंड अंतर्गत रमौली गुजरौली में जलनिकासी का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। उन्होंने इसका प्रस्ताव दिया। अध्यक्ष ने कहा कि जलनिकासी का काम प्राथमिकता के आधार पर कराएं। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि वार्ड 23 में पूर्व का कार्य क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने पुन: काम करवाने को कहा एवं प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने वित्तीय वर्ष का कार्य तत्परतापूर्वक एवं समय के अन्दर एवं बरसात के पूर्व करा लेने को कहा। अध्यक्ष ने कहा कि कमला व जीवछ नदियों की उड़ाही का काम जल संसाधन विभाग करना सुनिश्चित करे। नगर विधायक ने ड्रेनेज डिवीजन, दरभंगा द्वारा करकौली में चल रहे कार्यों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि वाटर जलापूर्ति फेज वन के अंतर्गत पानी नहीं मिल रहा है। नगर आयुक्त जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। साथ ही नाला निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों का सर्वेक्षण कर लिया गया है। जल्द से जल्द लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। अध्यक्ष ने नगर आयुक्त को सभी प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी लगवाने को कहा। उन्होंने मिर्जापुर में गौशाला की जमीन चिन्हित कर व अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने को कहा। पुअर होम के जर्जन भवन व लक्ष्मेश्वर पुस्तकालय को दुरुस्त करवाने को कहा। साथ ही हराही, गंगासागर, दिग्घी आदि पोखरों पर सौंदर्यीकरण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने नाला निर्माण का कार्य बरसात के पूर्व करा लेने को कहा। साथ ही लहेरियासराय टावर पर लाइट व घड़ी लगवाने को कहा। उन्होंने सिविल सर्जन को आयुष्मान कार्ड के लिए शिकायत कोषांग का गठन करने व कार्यरत रोगी कल्याण समिति की सूची उपलब्ध कराने को कहा। नगर विधायक ने नगर आयुक्त को मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट के अंतर्गत बंद लाइट को चालू करवाने को कहा। अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को किरतपुर प्रखंड में कोसी में नये पावर सब स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने दरभंगा शहर में बिजली के क्षतिग्रस्त पोल व जर्जर तार को अविलंब दुरुस्त करवाने को कहा। साथ ही लो वोल्टेज का निराकरण कराने को कहा। कृषि फीडर में आए आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन कराने का निर्देश दिया।

अध्यक्ष ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स अध्यक्षों व गोदामों की स्थिति की सूची बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सरकार भवन तक पहुंच पथ होना चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व प्रधानमंत्री श्रम मान धन योजना की भी समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। अध्यक्ष ने किसानों को लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का

निर्देश दिया। बैठक में केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, मनोनीत सदस्य कन्हैया पासवान, मदन यादव, बृजनंदन सहनी, सुमन कुमार सिंह, सोनी पूर्वे, उदय शंकर चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें