दरवाजे से हो गयी बाइक की चोरी
कमतौल के बेलबारा वार्ड 12 के निवासी सुधीर कुमार सिंह ने अपनी बाइक चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बाइक उनके बेटे विश्वास कुमार के नाम पर थी। वहीं, सकतपुर क्षेत्र में भी एक बाइक चोरी हुई है,...

कमतौल। ढढ़िया बेलबारा पंचायत के बेलबारा वार्ड 12 निवासी सुधीर कुमार सिंह ने बाइक अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने की एक प्राथमिकी बीते बुधवार को कमतौल थाना में दर्ज करायी है। इसमें उल्लेख किया है बाइक उनके पुत्र विश्वास कुमार के नाम से खरीदी गई थी। बीते मंगलवार की रात वह बाइक दरवाजे पर खड़ी कर सोने के लिए घर के अंदर चले गए। सुबह उठे तो बाइक अपने स्थान से गायब थी। मामले की जांच सअनि रविन्द्र प्रसाद कर रहे हैं। सकतपुर थाना क्षेत्र के मदरिया से बाइक चोरी
तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के मदरिया गांव में गत 26 फरवरी की रात दरवाजा पर रखे बाइक चोरी कर भाग निकला। बाइक मालिक राधा बिहारी झा ने कहा कि पास के भोला बाबा मंदिर में आयोजित अष्टयाम संकीर्तन मे बैठे हुए थे। इसी दौरान सुना पाकर बाइक लुटेरो ने बाइक चोरी कर भाग निकला। इस संबंध में श्री ने सकतपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।