सरकार की विफलता है मोहम्मदपुर हत्याकांड : लवली
सिंहवाड़ा | संवाद सूत्र मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में...
सिंहवाड़ा | संवाद सूत्र
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में हुआ सामूहिक हत्याकांड सुशासन सरकार की विफलता का परिणाम है। लॉ एंड ऑर्डर के मामले में सरकार विफल है। लोगों की परेशानी बढ़ रही है। ये बातें पूर्व सांसद लवली आनंद ने मंगलवार को मधुबनी जाने के क्रम में भराठी में उपस्थित लोगों से कहीं। भराठी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लवली आनंद का स्वागत किया। लवली आनंद ने बताया कि मोहम्मदपुर में एक साथ इस तरह का नरसंहार करने वाले को सरकारी तंत्र बचाने में लगा है। पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच होनी चाहिए। बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामूली विवाद में पांच लोगों की निर्मम हत्या कायरता का परिचायक है। राज्य सरकार हर मोर्चा पर विफल है। सरकार को मृतक परिवार के बीच जाकर बताना चाहिए कि इस घृणित हत्याकांड में अबतक क्या कार्रवाई कर रही है। इस अवसर पर वक्ताओं ने क्षत्रिय महासभा को संगठित होने की भी बात कही जिससे भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति न हो। सभा को पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, शंकर सिंह, राकेश सिंह, राजेश पासवान आदि ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।