Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाMithila Vibhuti Festival to Honor Distinguished Personalities on Vidyapati s Nirvana Day

दो दर्जन से अधिक को मिलेगा मिथिला विभूति सम्मान

दरभंगा में 13 से 15 नवंबर को मिथिला विभूति पर्व समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में दो दर्जन से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों को मिथिला विभूति सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाकवि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 11 Nov 2024 01:23 AM
share Share

दरभंगा। मिथिला विभूति पर्व समारोह कवि कोकिल विद्यापति के निर्वाण दिवस पर विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 13, 14 एवं 15 नवम्बर को आयोजित होगा। समारोह को भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है। समारेाह में दो दर्जन से अधिक विशिष्ट लोग मिथिला विभूति सम्मान से अलंकृत होंगे। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त बातें कही। डॉ. बैजू ने कहा कि तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के 52वें समारोह का विधिवत शुभारंभ 13 को प्रात: बेला में विद्यापति चौक स्थित महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा। इसके उपरांत मिथिला के पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा निकलेगी। कवि कोकिल विद्यापति के महानिर्वाण दिवस पर दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एम्स की आधारशिला रखे जाने का स्वागत करते हुए उन्होंने मिथिला में पर्यटन के विकास सहित मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने में राज्य सभा सांसद संजय झा के प्रयासों की

सराहना की।

मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सह आयोजन की सांस्कृतिक एवं सलाहकार समिति के अध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पूर्व की भांति एमएलएसएम कॉलेज परिसर में होगा। नई पीढ़ी के कलाकारों एवं कवियों को अधिक अवसर प्रदान किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। संगोष्ठी प्रभारी मणिकांत झा ने बताया कि दूसरे दिन राष्ट्रीय संगोष्ठी में मिथिलाक गाम विषय पर करीब चार दर्जन से अधिक प्रतिभागी विस्तार से चर्चा करेंगे। मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने बताया कि दूसरे दिन संस्थान की पत्रिका अर्पण सहित कई पुस्तकों का लोकार्पण होगा। दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। सम्मान समिति के संयोजक पं. कमलाकर झा ने बताया कि संस्कृत व मैथिली साहित्य, समाज सेवा, चिकित्सा, लोक गायन, शास्त्रीय गायन, लोक कला एवं शिक्षण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अर्कनाथ चौधरी, कवि शंभू शिखर, शिक्षक डॉ. शिव शंकर कुमार, डॉ. हीरा नाथ झा, मैथिली ठाकुर, केदारनाथ कुमर आदि को मिथिला विभूति सम्मान मिलेगा। साथ ही मातृभाषा मैथिली में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी एवं नीतीश मिश्रा, राज्यसभा सांसद संजय झा, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, मनोज झा, लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, लवली आनंद आदि को भी मिथिला विभूति सम्मान प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें