एमएसयू ने 15 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
दरभंगा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। यूनियन के अध्यक्ष अनिश चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने प्रशासन पर वादाखिलाफी का...
दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी कर रहे थे। एमएसयू कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए विवि मुख्यालय पहुंचे और मुख्य प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठ गए।
विवि परिसर में आयोजित सभा में एमएसयू के विविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना, अध्यक्ष अनिश चौधरी, आदित्य मिश्रा, आदर्श कुमार, शुभम कुमार, संदीप सिंह, पिंटू कुमार, गौतम झा, अंशु कुमारी आदि ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले पांच सालों से 15 सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय में लगातार आंदोलन कर रहा है। विवि प्रशासन की ओर से लगातार सकारात्मक वार्ता किया जाता रहा है, लेकिन उसपर किसी तरह का पहल नहीं किया जाता है।
वक्ताओं ने कहा कि विवि प्रशासन की वादाखिलाफी के विरोध में सांकेतिक आंदोलन के माध्यम से विवि प्रशासन को चेतवानी देने का काम कर रहे हैं कि संगठन मांगों के प्रति संकल्पित है और लोकतांत्रिक तरीके से मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। सभा के दौरान ही विभिन्न कॉलेजों की टीमों को कॉलेज में जाकर टीम का विस्तार करने और पुन: विवि परिसर में विशाल आंदोलन की रणनीति पर विचार
किया गया।
वक्ताओं ने मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव की घोषणा हो, सभी कॉलेजों में छात्रावास का निर्माण हो। केएस, मिल्लत, एलएनजे और जेएमडीपीएल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो, एमएलएस कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई हो, स्नातक पार्ट टू, पीजी फोर्थ सेमेस्टर और सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट शीघ्र जारी हो, विवि में सक्रिय असामाजिक तत्वों व बिचौलियों पर एफआईआर हो, डीडीई एवं लॉ कॉलेज को चालू किया जाए, एकेडमिक कैलेंडर का पालन हो सहित कई मांगें हैं जो वर्षों से उठायी जा रही है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा, कुलानुसाशक डॉ. अजय नाथ झा एवं डीएसडब्ल्यू डॉ. विजय कुमार यादव ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद धरना-प्रदर्शन को समाप्त किया गया। प्रदर्शन में एमएसयू के रुखसाना खातून, अमर कुमार, लीलाधर यादव, आनंद कुमार, अमित मिश्रा, अंशु कुमारी, तुलसी कुमारी, मुस्कान कुमारी, नेहा राय, अभिषेक कुमार झा, दीपक डायना, सेराज अली, जुगनू रइस, अजित कुमार, अंकित कुमार, मुकुंद झा, आनंद कुमार, मनीषा, रागिनी, जूही ठाकुर, इंद्र कुमार राज, वेदांत वत्स समेत कई छात्र सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।