अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए सम्मानित
दरभंगा के लालबाग निवासी फाइनेंशियल कंसल्टेंट आशुतोष कुमार द्विवेदी को नेपाल में आयोजित शार्क देशों के सम्मेलन में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान भारत-नेपाल मैत्री पशुपति भवन, काठमांडू में नेपाल...
दरभंगा। लालबाग निवासी फाइनेंशियल कंसल्टेंट आशुतोष कुमार द्विवेदी अपने क्षेत्र में मिथिला का नाम देश के साथ ही विदेशों में भी फैला रहे हैं। नेपाल में आयोजित शार्क देशों में फाइनेंशियल और प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी के अंतर्गत उन्हें सम्मानित किया गया। भारत-नेपाल मैत्री पशुपति भवन, काठमांडू में सभी देशों के गण्यमान लोगों के बीच उन्हें यह सम्मान नेपाल प्रतिनिधि सभा की उपाध्यक्ष इंदिरा राना मगर ने प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व उप प्रधानमंत्री सुजाता कोइराला भी उपस्थित थीं। आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि आठ देशों के बीच फाइनेंशियल क्षेत्र में खुदको इस मंच पर अपने देश और मिथिला का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।