अपराधियों को पकड़ने के लिए लक्ष्य का किया गया निर्धारण
मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने सदर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों की सूची तैयार की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साइबर अपराधियों की पहचान की जा रही है और...
लहेरियासराय। मिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने शुक्रवार को सदर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकार से बातचीत हुई उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र के दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के बड़े अपराधियों सहित छोटे अपराधियों की सूची बनकर तैयार हो गई है। बड़े अपराधियों के खिलाफ सीसीए 12 व सीसीए 3 का प्रस्ताव आ रहा है। उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। साइबर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए कार्य की जा रही है। वहीं बचे हुए अपराधियों का लिस्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यदि दूसरे थाना क्षेत्र में अपराधी की जानकारी मिलती है तो उस थाना क्षेत्र के प्रभारी से संपर्क कर अपराधी को जल्द गिरफ्तार करें। वहीं गुंडा पंजी में अपराधियों को नामांकित करें। ताकि स्पेशल ड्राइव चलकर उन लोगों को गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। यदि अपराधियों को पकड़ने के दौरान किसी थाने में पुलिसकर्मियों की कमी होगी तो बगल के थाने से भेजने का निर्देश दिया। डायल 112 को घटनास्थल या सहायता के लिए पर पहुंचने में 20 मिनट का समय लगता है उसे और बेहतर करने की व्यवस्था की जा रही है।
इधर ठंड में चोरी डकैती की घटनाएं अधिक हो रही है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि निर्देश दिया गया है देर रात टीम बनाकर गस्ती करें साथ ही पैदल गस्ती भी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, आईजी कार्यालय के डीएसपी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।