बिरौल को नगर परिषद बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन
बिरौल | निज संवाददाता गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बिरौल...
बिरौल | निज संवाददाता
गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बिरौल नगर परिषद के गठन को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं पशु मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी से मिला। इस दौरान विधायक ने बिरौल नगर परिषद को नगर पंचायत बनाये जाने के त्रुटिपूर्ण निर्णय को निरस्त करने का ज्ञापन सौंपा। विधायक ने जल संसाधन मंत्री से कहा कि 21 अगस्त 2017 मंत्रीपरिषद की बैठक में जब बिरौल को नगर परिषद का स्वीकृति मिल गयी, आखिर क्यों इसे निरस्त कर बिरौल नगर पंचायत बनाया गया। इस दोषपूर्ण निर्णय से बिरौल नगर परिषद में शामिल सुपौल, अफजला, बिरौल, उछटी एवं गोड़ाबौराम प्रखंड के कसरौड़ करकौली पंचायत की जनता में रोष है। सरकार की भी इससे किरकिरी हुई है। मामले की समूचित जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाय। विधायक ने मंत्री को बताया कि बिरौल नगर पंचायत में दो सौ वर्ष पराने सुपौल बाजार को शामिल भी नहीं किया गया। जो काफी दुखद है। जल संसाधन मंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर से मोबाइल पर बात कर पूर्व के सरकार कि निर्णय बिरौल नगर परिषद के गठन के कार्रवाई करने का आवश्यक निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने भी बिरौल को नगर पंचायत बनाये जाने पर खेद प्रकट किया। मंत्री ने इसे अतिआवश्यक कार्य में शामिल कर इसके समाधान करने का निर्देश दिया। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी ने भी विधायक के सौपें गये ज्ञापन के आलोक में बिरौल नगर परिषद के क्रियान्वयन कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजकुमार सिंह, उमाशंकर प्रसाद, संजीव झा, बिरौल नगर निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।